VAISHNAV SAMAJ
vaishnav-samaj.org के नाम से बनी इस वैष्णव वेबसाईट पर वैष्णव समाज का इतिहास जिसमें चार सम्प्रदाय 52 गौत्र सहित निरंजनी सम्प्रदाय की जानकारी के साथ-साथ जैसे-जैसे जानकारी प्राप्त हो रही है वैसे-वैसे वैष्णव समाज के संस्थागत इतिहास का भी ब्यौरा दिये जाने का प्रयास किया जा रहा है । वैष्णव समाज में कहां-कहां संगठन कार्यरत है राष्ट्रीय, प्रान्तीय, जिले, तहसील एवं स्थानीय स्तर के संगठन कहां-कहां है उनके अध्यक्ष, महासचिव/सचिव एवं कोषाध्यक्ष कौन-कौन है, वैष्णव समाज के भवन, जिसमें छात्रावास, समाज भवन, स्कूल भवन, धर्मषाला/विश्राम गृह एवं मन्दिर इत्यादि है
Date:
26-04-2012
Fields:
Web Design, UI Design
Client:
N.D. Nimbawat
URL:
www.vaishnav-samaj.org