VAISHNAV DHARMSHALA PUSHKAR
भारत वर्ष के कतिपय प्रमुख तीर्थ स्थलों पर अन्य विकसित समाजों की भांति वैष्णव समाज की धर्मशालाएं एवं समाज भवन विद्यमान हैं । मगर तीर्थों में प्रमुख अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तीर्थों के गुरू ब्रह्माजी की तपोभूमि श्रद्धा एवं आस्था के लोकप्रिय साम्प्रदायिक सद्भाव की वंदनीय धरा पुष्करराज में वैष्णव समाज (च.स.) की कोई धर्मशाला / समाजभवन नहीं होने से वर्षो से समाज बन्धु वर्ष प्रर्यन्त चलने वाले धार्मिक उत्सवों / पर्वों / त्यौहारों के समय आवास हेतु इधर उधर परेशान होते रहें हैं ।
समाज के प्रबुद्धजनों, समाज सेवियों के मन में समाज की धर्मशाला की कमी लम्बे समय से खलक रही थी ।
Date:
20-05-2013
Fields:
Web Design, UI Design
Client:
अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण (च.स.) भवन एवं शैक्षणिक ट्रस्ट, पुष्कर
URL:
www.vaishnavdharmshalapushkar.org